Dehradun: उत्तराखंड में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। ऊधम सिंह नगर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर कूच किया। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार-पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने PHQ से पहले ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल के साथ ही सभी कार्यकर्ता रोड पर बैठकर ही जमकर नारेबाजी करने लगे।
इसके साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को भी कानून व्यवस्था की बदहाली से जोड़ते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच करीब एक घंटे तक धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने
गणेश गोदियाल सहित 15 बड़े नेताओं को डीजीपी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने हमने अपनी सभी मांगे रखी। इस दौरान उन्होंने आगे कहा- हमारा बस ये ही कहना है कि उस बड़े पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई कब होगी। अब पुलिस अपनी रिपोर्ट सीएम धामी को देगी।
