कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Congress:कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है तो ऐसे में कुछ नेता दल जरूर बदलेंगे, लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

देहरादून। उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आई कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने एक बार फिर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए जोश दिलाते हुए लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया है।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय है तो ऐसे में कुछ नेता दल जरूर बदलेंगे लेकिन कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव के लिए अपनी तैयारी कर चुका है।

ये भी पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष ने की गांव चलो अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि को भाजपा अपनी सरकार देख ले भाजपा के नेता अपने सरकार के कार्यों को सही तरीके से कर ले कांग्रेस पर बुरी नजर रखने का काम ना करें।