चंपावत जनपद के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां सुबह 9 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मैक्स जीप टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर लगातार हो रही बरसात से उफान पर आए किरोड़ा नाले में बह गई।
घटना की सूचना मिलते ही टनकपुर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर 7 लोगों का बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
नाले में बही यात्रियों की गाड़ी
जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार बनी मैक्स वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। जो सभी उधमसिंह नगर के रहने वाले थे। जीप के बहने से उसमें सवार एक 14 वर्षीय किशोरी की तत्काल मौत हो गई थी। जबकि 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। जिनको इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। उनमें एक को रेफर किया गया है। वहीं हादसे में दो लोग लापता थे। जिनमें एक युवती का शव बैराज से बरामद हुआ है। जबकि दूसरे लापता व्यक्ति की खोजबीन अभी जारी है।
सीएम धामी ने जताया दुख
किरौड़ा नाला, टनकपुर (चम्पावत) में आए तेज बहाव के कारण एक वाहन के बहने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
स्थानीय प्रशासन को तेजी के साथ बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। SDRF एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 9, 2024
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।सीएम धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि किरोड़ा नाले में आए तेज बहाव के कारण एक वाहन के बहने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य और घायलों के उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Neeraj Chopra Silver: पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा से बात, सीएम धामी ने इस अंदाज में दी बधाई