Uttarakhand: कार्यमंत्रणा बैठक में दूसरे दिन का एजेंडा तय, आएगा UCC विधेयक

चर्चा के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


आज सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन निधन प्रस्ताव के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में दूसरे दिन का एजेंडा तय किया गया।

ये भी पढ़ें:क्या है UCC कानून में? जिसके लागू होने पर उत्तराखंड में बदल जाएंगे ये नियम

मंगलवार को सदन पटल पर यूसीसी विधेयक और राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण विधेयक पटल पर रखा जाएगा। स्पीकर ने कहा कि यूसीसी हमारी प्राथमिकता है। कल विधेयक सदन में आएगा। यह उत्तराखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय होने जा रहा है।

यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह ने दिया समिति की सदस्यता से इस्तीफा

वहीं चर्चा के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद विपक्ष के ये दोनों नेता बैठक से बाहर निकल आये।