Uttarakhand विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

Uttarakhand Assembly Session: सत्र से पहले दिन पूर्व सदस्यों सरवत करीम, मोहन सिंह रावत, पूरण सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह और धनी राम को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम धामी ने कहा कि आज पूरा सदन दुखी है।


उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज से आगाज हो गया है।सत्र के पहले दिन पूरा सदन भावुक हो गया। पक्ष-विपक्ष के नेताओं में अपनों को खोने का गम दिखाई दिया। सदन में उनकी कमी खली तो उनके साथ बिताए समय को सभी ने साझा किया।

आज पूरा सदन दुखी है- सीएम धामी 

सीएम धामी खासतौर पर इस दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और एक-एक की खासियत बताई। सीएम धामी ने कहा कि आज पूरा सदन दुखी है। कई साथियों को हमने खोया है। वहीं पहले दिन निधन प्रस्ताव के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व सदस्यों सरवत करीम, मोहन सिंह रावत, पूरण सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह और धनी राम को श्रद्धांजलि दी गई। आज पांच फरवरी से शुरू हुआ विधानसभा सत्र आठ फरवरी तक चलेगा, जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 250 से अधिक प्रश्न मिले हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कार्यमंत्रणा बैठक में दूसरे दिन का एजेंडा तय, आएगा UCC विधेयक

सदन में यूसीसी विधेयक पेश होगा, जिसके चलते हंगामे के आसार है। विपक्ष ने भी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।