आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

ज्ञापन में कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगो पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


जोशीमठ। जोशीमठ विकासखंड के भंग्युल के ग्रामीण मोटर पुल के निर्माण को लेकर सड़कों पर उतरे। और जमकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शासन प्रशासन से सड़क व पुल की मांग की गई। लेकिन आज तक उनका गाव सड़क से नहीं जुड़ पाया। सात फरवरी 2021 को आई रैणी आपदा से तपोवन से भंग्युल को जोड़ने वाला पैदल पुल आपदा की भेट चढ गया था। जिसके बाद ग्रामीण एन टी पी सी के क्षतिग्रस्त बैराज के ऊपर बनाए गए वैकल्पिक पुल से आवाजाही कर रहे है।

ये भी पढ़ें:गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का “प्रतीकात्मक सत्र” हुआ आहूत

बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और चेतावनी दी कि अगर तपोवन से भंग्युल को जोड़ने वाला पुल व सड़क की स्वीकृति जल्द न मिली तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगो पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।