दुखद: उत्तराखंड का एक और लाल मणिपुर में हुआ शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

उत्तराखंड का एक और लाल शहीद। असम के मणिपुर में एक अभियान में शहीद हुए देवप्रयाग के जवान हजारी चौहान। ऋषिकेश में पूर्णानंद घाट पर दी गई अंतिम विदाई।


टिहरी जिले के देवप्रयाग के रहने वाले शहीद जवान हजारी चौहान आसाम राइफल मे तैनात थे । वह एक सैन्य अभियान के दौरान मणिपुर मे शहीद हो गए। देर रात उनके पार्थिव शरीर को ऋषिकेश उनके आवास पर लाया गया है।

पंच तत्व में विलीन हुआ शहीद का पार्थिव शरीर 

आज दोपहर पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। शहीद हजारी सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल साहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने जताया दुख 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारी चौहान के शहीद होने पर गहरा दुख जताया।