Pithoragarh: सीएम धामी ने गंगोलीहाट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में किया प्रतिभाग, कई योजनाओं की दी सौगात 

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को  गंगोलीहाट हाटकला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा ब्यालपाटा मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर पहुंचकर प्रतिभाग किया। सीएम ने गंगोलीहाट पहुंचने के बाद सिद्ध पीठ मां महाकाली मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सीएम धामी ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख पहचान है। मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। यह मेले लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने कहा कि गंगोलीहाट को नगर पालिका बनाया गया है। गंगोलीहाट में बस अड्डे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से गतिमान है। पीएम आवास योजना के तहत 1577 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 1481 महिलाओं को सशक्त किया गया। इसी के साथ 768 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सख्त नकल कानून लाने का काम किया जा रहा है। आज ढाई साल में 16 हजार से भी अधिक युवाओं को निष्पक्ष नौकरी देने का काम सरकार ने किया है।

सीएम ने महिलाओं के साथ गाई चांचरी

जन्माष्टमी महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में महिलाओं ने चांचरी खेल लगाया। सीएम ने भी महिलाओं के साथ गोल घेरे में घूमते हुए चांचरी गाई। इस दौरान उनके साथ पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा भी मौजूद रहीं।

सीएम धामी की प्रमुख घोषणाएं

सीएम धामी ने चौड़मन्या-किमतोली मोटर मार्ग पर रामगंगा के ऊपर केदारेश्वर में सेतु बनाने, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट की चहारदीवारी, महाविद्यालय गणाई में पुस्तकालय और चहारदीवारी, सेराघाट बुसेल नोलियांसेरा में बाढ़ सुरक्षा कार्य, जीजीआईसी गंगोलीहाट भवन की मरम्मत, जीआईसी मैदान का विस्तारीकरण और चौड़ीकरण, सरयू-रामगंगा का संगम पनार का सौंदर्यीकरण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी का उच्चीकरण और ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करने की घोषणा की। उन्होंने सभी घोषणाओं को जल्द धरातल में उतारने का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: रायपुर क्षेत्र में कार में महिला पुरुष का शव मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस

मां महाकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हेलीकॉप्टर से दशाईथल हेलीपैड पर उतरे। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उत्तर भारत के सबसे बड़े शक्तिपीठ महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुरोहित पंकज पंत ने विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई और महाकाली का प्रसाद दिया। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र रावल ने सीएम का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत किया। पूजा अर्चना के बाद सीएम ने परिसर में एसएसबी डीडीहाट के अधिकारियों के साथ फलदार पौधा लगाया।