Oath Ceremony: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के 14वें सीएम

Rajasthan CM Oath Ceremony: भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।


Bhajan Lal Sharma Oath: भाजपा नेता भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) ने आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Rajasthan New Chief Minister) के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मिश्र ने दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) को उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।

पीएम मोदी भी हुए शामिल 

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें सीएम 

बीजेपी में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले भजनलाल शर्मा अपने जन्मदिन पर राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बन गए। इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति में पिछले 25 वर्ष से चला आ रहा अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने का युग समाप्त हो गया। राजस्थान के राजनीति एक नई पीढ़ी में प्रवेश करती नजर आई।

ये भी पढ़ें: CM Oath Ceremony: मोहन यादव बने MP के 19वें मुख्यमंत्री 

ये भी पढ़ें: Oath Ceremony: विष्णु देव साय बने छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम

सांगानेर से विधायक हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक और बीजेपी के महामंत्री हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है। राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है।