Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना, रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट

Bigg Boss 19 Winner: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी और कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ को गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है। फरहाना भट्ट शो की रनर अप रहीं।

सलमान खान ने पहले बतौर विनर गौरव के नाम का एलान किया और फिर उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी सौंपी। उन्हें 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी मिली है। ये शो 24 अगस्त से शुरू हुआ था यानी 15 हफ्तों के बाद इसे अपना विनर मिला है। दोनों ने ही इस सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी है।

बता दें कि सलमान खान के इस टीवी रिएलिटी शो में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। वहीं फिर बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी। यानी कुल 18 कंटेस्टेंट थे। जिनमें….

गौरव खन्ना (विनर)

फरहाना भट्ट (फर्स्ट रनरअप)

अमाल मलिक

तान्या मित्तल

प्रणित मोरे

अशनूर कौर

जीशान कादरी

आवेज दरबार

नगमा मिराजकर

नेहल चुडासमा

बसीर अली

अभिषेक बजाज

नतालिया जानोसजेक

नीलम गिरी

कुनिदा सदानंद

मृदुल तिवारी

शहबाज बदेशा (वाइल्ड कार्ड)

मालती चाहर (वाइल्ड कार्ड)

इन कंटेस्टेंट में से मेकर्स ने सबसे पहले पोलिश एक्ट्रेस नतालिया को बाहर निकाला था और फिर उसके बाद तुरंत ही नगमा मिराजकर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उसके बाद एक-एक करके सभी का सफर खत्म हो गया और फिर गौरव खन्ना,अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के तौर पर इस सीजन को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिले थे और अब गौरव के रूप में विनर दुनिया के सामने है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस जीत के लिए बधाई दे रहे हैं।