Bihar Election Result: बिहार में NDA की प्रचंड जीत, PM मोदी बोले-  बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया, अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर बीजेपी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।

हम तो जनता का दिल चुराकर बैठे हैं

उन्होंने कहा हमने जनता का दिल चुराकर रखा हुआ है। इसीलिए फिर एक बार एनडीए सरकार बन गई है। कहा, बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

केवल एनडीए नहीं, लोकतंत्र में भरोसा रखने वालों की जीत

पीएम मोदी ने कहा, आज सिर्फ एनडीए की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

गमछा घुमाकर किया अभिनंदन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान गमछा घुमाकर उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का भी नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने शानदार नेतृत्व किया। उन्होंने इस दौरान चिराग पासवान, जीतनराम मांझी की भी तारीफ की।

लोकतंत्र पर हमला करने वालों को धूल चटाई

पीएम मोदी ने कहा कि एक पुरानी कहावत है- लोहा लोहे को काटता है.. उन्होंने कहा, बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। बिहार ने फिर दिखाया है, ‘झूठ हारता है – जनविश्वास जीतता है’। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी।

माओवाद प्रभावित इलाकों में तीन बजे तक होता था मतदान

पीएम मोदी ने कहा, यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है। आप जानते हैं कि जंगलराज के दौरान बिहार में क्या होता था। मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था। आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।

अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार

पीएम मोदी ने कहा, बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो राजद के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था। लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि ‘अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार’।

आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दिया

पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार में कुछ दलों ने ‘MY’ तुष्टिकरण का फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY’ फॉर्मूला दिया है और वो है महिला और युवा। आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, और इसमें हर धर्म और जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने जंगलराज वालों के पुराने ‘MY’ फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है।

बंगाल से उखाड़ फेंकेगे जंगलराज

पीएम मोदी ने जीत के बाद कहा, ‘यहां पर गंगा जी बिहार से बहते हुए ही बंगाल पहुंचती है, बिहार ने बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता बना दिया है। अब बीजेपी आपके साथ मिलकर पश्चिम बंगाल की जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी। मैं बिहार के हर मतदाता का आभार व्यक्त करता हूं आप सबका भी धन्यवाद।