Karanprayag: किमोली पहुंचे ब्रह्मचारी स्वामी मुकुंदनंद, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में की पूजा अर्चना

चमोली: कर्णप्रयाग के कपीरी पट्टी क्षेत्र किमोली गांव में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण धाम मंदिर में बुधवार को आदि गुरु शंकराचार्य अवधेशानंद महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी स्वामी मुकुंदनंद द्वारा पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात हिंदू धर्म की गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने का आवाहन किया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दलबीर सिंह रावत सचिव सुरेंद्र सिंह रावत संयोजक सूबेदार कनक सिंह रावत भजन सिंह नेगी  राजेश नेगी पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह भंडारी नरेंद्र तोपाल शास्त्री पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद थपलियाल दुर्गा प्रसाद संतोष प्रसाद थपलियाल

छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेगी शंकर सिंह रावत कीरत सिंह रावत कुलदीप सिंह रावत एवं समस्त करपुरमंडल की मातृ शक्ति ने बाल ब्रह्मचारी स्वामी मुकुंदनंद का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।