Chamoli: मनरेगा योजना का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर गोपेश्वर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। बद्रीनाथ विधायक लखपत बुलटोला ने कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदलना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मज़दूर और ग्रामीण परिवारों का अधिकार है, जिसे भाजपा की सरकार कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा बजट में लगातार कटौती की जा रही है, मज़दूरी भुगतान में देरी और रोज़गार के अवसर घटने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा यदि मनरेगा योजना बदला गया तो गांव गांव जाकर आन्दोलन किया जायेगा।
