Chamoli: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने शनिवार को नंदा नगर ब्लॉक की उपेक्षा और वहां व्याप्त बुनियादी समस्याओं को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया। दल के केंद्रीय प्रवक्ता अंकेश भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नंदा नगर की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को चेताया गया।
उक्रांद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उक्रांद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कर्णप्रयाग में 3 फरवरी को लगेगा तहसील दिवस, डीएम की अध्यक्षता में होगी जनसमस्याओं की सुनवाई
वहीं अंकेश भंडारी ने आरोप लगाया कि सरकार सीमांत क्षेत्रों के विकास को लेकर केवल कागजी दावे कर रही है, जबकि धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है।
इस मौके पर उक्रांद के कार्यकर्ता मीडिया प्रभारी अशोक बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर दानू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ही नेगी , अनिल दानू , राहुल पाण्डे, हरीश पंवार आदि मौजूद रहे ।
