Chipko Andolan : गोपेश्वर में गौरा देवी की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन

चमोली। चिपको आंदोलन (Chipko Andolan) की 52वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इसी के तहत पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बीएड डिपार्टमेंट और नमामि गंगे के तत्वाधान में गौरा देवी स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

गौरा देवी स्मृति में व्याख्यान माला :Chipko Andolan

पीजी कॉलेज गोपेश्वर के ऑडिटोरियम में शुरू हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री पर्यावरण विद् कल्याण सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है और इसके लिए आमजन को जागरूक करना आवश्यक हो गया है ।लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अब सबको पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: विकासखंड पोखरी में सरकार के 3 साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

मुख्य अतिथि पद्मश्री पर्यावरण विद् कल्याण सिंह रावत ने कॉलेज कि इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गौरा देवी की स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन किया जाना निश्चित तौर पर आज की जनरेशन के लिए सार्थक सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें 👉:Chipko Jan Chetna Yatra: रैणी गांव से निकली चिपको जन चेतना यात्रा पहुंची लंगासू, हुआ भव्य स्वागत

वहीं मुख्य अतिथि के द्वारा हाल में लगाएंगे पोस्टर प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया गया और उन्होंने बच्चों की सराहना भी की।