India Alliance की एकजुटता का दावा, बोले करन माहरा- कांग्रेस छोड़ने वालों की सत्ता दल के साथ साझेदारी का जल्द होगा खुलासा…

India Alliance: देहरादून में आज ‘इंडिया गठबंधन’ की पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें दावा किया की बदलाव की बयार में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर मतदाता ऐतिहासिक निर्णय देकर इंडिया एलाइंस को विजयी बनाएंगे।


देहरादून। संयुक्त विपक्ष को गठबंधन इंडिया एलाइंस ने लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती और एकता के साथ लड़ने का संकल्प दोहराते हुए दावा किया की बदलाव की बयार में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर मतदाता ऐतिहासिक निर्णय देकर इंडिया एलाइंस को विजयी बनाएंगे। आज दून प्रेस क्लब में ‘इंडिया गठबंधन’ के दलों की प्रेस वार्ता हुई। जिसमें गठबंधन के सभी नेता मौजूद थे।

“सत्ता दल के बड़े नेताओं के पार्टनर ही पार्टी छोड़कर जा रहे”

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिनके कामों की जांच चल रही है या जिनके किसी कार्रवाई में फंसने की नौबत है अथवा जो सत्ता दल के बड़े नेताओं के पार्टनर हैं, केवल वही लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। नीचे का कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का अन्यत्र नहीं जा रहा है।कार्यकर्ता अपने सिद्धांतों से टस से मस नहीं हुआ है।

कांग्रेस छोड़ने वालों की सत्ता दल के साथ साझेदारी का जल्द होगा खुलासा

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम इस बात का खुलासा करेंगे कि दलबदल करने वाले किस नेता पर कितना दंड आरोपित किया गया था और वह दंड वसूला गया है या नहीं? उन्होंने यह भी खुलासा करने की बात कही कि बहुत जल्द सामने आ जायेगा कि किस नेता की सत्तारूढ़ दल के किस नेता के साथ पार्टनरशिप थी।

ये भी पढ़ें ✍🏻:Loksabha Election: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन

 माहरा ने इंडिया एलाइंस की एकजुटता का किया दावा

उन्होंने कहा कि आज की प्रेस वार्ता के बाद साफ हो गया है कि उत्तराखंड में इंडिया एलाइंस चट्टान की तरह मजबूत है और जनता का इस गठबंधन को भरपूर समर्थन मिल रहा है।करन माहरा ने कहा कि निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को लाभ मिलेगा।

कांग्रेस को पूरा समर्थन देगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ के अनुसार आप के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णय के तहत कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में समर्थन दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बूथ लेवल से चुनाव में जुटी है और पूरी मजबूती के साथ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ाएगी।