Manipur नक्‍सली हमले में कुमाऊं का लाल शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

Manipur Naxalite Encounter: मणिुपर में हुए नक्‍सली हमले में 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है।


Martyred Kamal Singh Bhakuni: उत्तराखंड का एक और लाल मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद कमल सिंह भाकुनी 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे, उन्होंने मणिपुर में हुए नक्सली हमले में अपनी शहादत दी है। बता दें कि शहीद कमल सिंह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा के रहने वाले हैं। उनके शहीद होने की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

चार साल पहले सेना में हुए थे भर्ती 

24 वर्षीय कमल सिंह भाकुनी चार वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में वह मणिपुर में तैनात थे। वह पिछले महीने अपने गांव आए थे। तीन सप्ताह पूर्व वह ड्यूटी पर वापस लौटे गए थे। ड्यूटी के दौरान ही गोली लगने से वह शहीद हो गए।

दो भाईयों में सबसे छोटे थे कमल

कमल अपने दो भाईयों में सबसे छोटे थे। उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में है। उनकी एक बहन है जिसका विवाह हो चुका है। शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में खेती-बाड़ी करते हैं जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं। बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।

सीएम धामी ने जताया दुख 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कमल सिंह भाकुनी के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मणिपुर में मां भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के लाल एवं 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह भाकुनी की शहादत को शत्-शत् नमन, ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।

ये भी पढ़ें ✍🏻:जिसके आगे नतमस्तक हो गई थी दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति, जानिए उसकी वीरता के किस्से