नए साल पर पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश 

उत्तराखंड नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। मसूरी,नैनीताल,ऋषिकेश धनोल्टी,चकराता समेत प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट हो चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय। नए वर्ष के आगमन पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित यातायात प्रबंधन किया जाय।

पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रात्रि में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। मुख्यमंत्री ने शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधों के तहत घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी उपायों का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में शीत लहर से बचाव के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में सोमवार को हाई लेवल बैठक कर सभी अधिकारियों को कहा है कि प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाएं। शीतलहर से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।

रेन बसेरों का डीएम और एसपी निरीक्षण करें

मुख्यमंत्री अधिकारियों को कहा है कि सभी जिलों में रेन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। शासन के वरिष्ठ अधिकारी,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें।

ये भी पढ़ें 👉:नई दिल्ली में 20वें विश्व शांति महासम्मेलन में शामिल हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह

शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल,दस्ताने,मौजे और अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाए। जिलों में रात में जिन स्थानों पर अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं। उसकी लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाए।