सीएम धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर भीमताल बस हादसे के घायलों का जाना हाल चाल

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में हुए घायलों का हाल जाना और डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें 👉:गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

घायलों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कमिश्नर दीपक रावत को भीमताल बस हादसे के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाने और गलत साइड चलने वाले बाहरी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।