हल्द्वानी। 38 वे राष्ट्रीय खेलों की ऊर्जा और उमंग से देवभूमि को प्रकाशित करने के लिए खेल मशाल “तेजस्विनी” गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम से 3823 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हुई। तेजस्विनी को मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
खेलेगा उत्तराखंड, बढ़ेगा उत्तराखंड
हल्द्वानी (नैनीताल) में 38वें राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित ‘संकल्प से शिखर तक’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मशाल यात्रा का शुभारंभ किया। यह मशाल यात्रा प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को भी नेशनल गेम्स में उत्कृष्ट… pic.twitter.com/lBCcQx9aCT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 26, 2024
गौलापार के बैडमिंटन काम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों से इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें 👉:सीएम धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर भीमताल बस हादसे के घायलों का जाना हाल चाल
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और इसे खेल भूमि बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है जो प्रदेश के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
खिलाड़ियों का तीर्थ बनेगा गौलापार
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि गौलापार को खेल विश्वविद्यालय के रूप में बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है,और अब गौलापार खिलाड़ियों का नया तीर्थ बनकर उभरेगा । खेल विश्वविद्यालय में सिर्फ खिलाड़ियों का हुनर तराशने में मदद करेगा बल्कि उनके करियर को भी संवारेगा।
मौली और खेल मंत्री के साथ ली सेल्फी
कार्यक्रम से पहले खेल मंत्री रेखा आर्या काम्प्लेक्स में मौजूद खिलाड़ियों से मिलने उनके बीच पहुंची। खेल मंत्री उपरी मंजिल पर बने दर्शक दीर्घा में एक-एक पंक्ति में जाकर खिलाड़ी से मिली और उनसे हाथ मिलाया। बच्चों और खिलाड़ियों ने खेल शुभंकर मौली और खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ जमकर सेल्फियां ली।
खुद राफ्टिंग कर लिया सुविधाओं का जायजा
इससे पहले गुरुवार सुबह खेल मंत्री रेखा आर्या टनकपुर में मां पूर्णागिरि चरण मंदिर के पास उस जगह पहुंची जहां से राफ्टिंग इवेंट की शुरुआत होनी है । उन्होंने खुद राफ्टिंग करके वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। खेल मंत्री ने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन करके उस स्थान पर पहुंचने वाले रास्ते की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश भी दिए । इसके अलावा खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को चकरपुर में मलखंब इवेंट के आयोजन स्थल पहुंच कर भी खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया।