CM ने दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का किया औपचारिक शुभारम्भ

Delhi-Pithoragarh air service: पर्यटकों का आवागमन अधिक होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।


देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय से दिल्ली-पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही बहुप्रतीक्षित एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ किया। इस हवाई सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही उनके समय की बचत भी होगी।

दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ

इसके साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र को भी विस्तार मिलेगा। पर्यटकों का आवागमन अधिक होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha 2024: भाजपा की दूसरी सूची में उत्तराखंड की हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर प्रत्याशी घोषित

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार सीमांत क्षेत्र को विकसित करने के साथ ही राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को नई मजबूती प्रदान कर रही है।