उत्तराखंड स्थापना दिवस: CM योगी, CM धामी, राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

उत्तराखंड राज्य की स्थापना को आज 23 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी बधाई 

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के राज्य स्थापना पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज के शुभ अवसर पर मैं उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना के लिए अपना महान योगदान देने वाले अमर शहीदों और वीर आदोलनकारियों को नमन करता हूँ। आज हमारा प्रदेश अपनी स्थापना को 23 वर्षों की यात्रा पूरी करते हुए 24वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विकास और समृद्धि के सपनों के साथ राज्य के लोगों ने इन 23 सालों में नए उत्तराखण्ड को पुष्पित, पल्लवित और विकसित होते हुए देखा है। सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना है।

CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि 2024 तक राज्य को टीबी मुक्त और 2025 तक ड्रग फ्री बनाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के युग में अगले पांच साल में उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) दोगुनी करने में हम सफल होंगे।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “महान सनातन धर्म व संस्कृति के अनेक आख्यानों की साक्षी धरा, प्रकृति तथा परमात्मा की विशेष कृपा से आच्छादित, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं. बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि यह राज्य समृद्धि व सुशासन के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे.”

ये भी पढ़ेंPM मोदी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस की दी बधाई, CM धामी ने जताया आभार

साल 2000 में हुआ था उत्तराखंड का गठन

बता दें कि उत्तराखंड साल 2000 में गठन से पहले उत्तर प्रदेश का एक हिस्सा था। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड को देश के सत्ताईसवें राज्य का दर्जा मिला था। गठन के बाद उत्तराखंड को साल 2000 से 2006 तक उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। इसके बाद स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 2007 में राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तरखंड किया गया था।

 ये भी पढ़ें: CM धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि