Bund Mela: सात दिवसीय बंड विकास मेले का रंगारंग आगाज 

Bund Vikas Mela:बंड विकास मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री रमेश गड़िया ने किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। इनके संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। 


रिपोर्ट -सोनू उनियाल


चमोली। पीपलकोटी में सात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला बुधवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। आर्मी बैंड धुन के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दल की महिलाओं ने मार्चपास्ट किया। महिलाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिंदी गीतों की प्रस्तुतियां दीं।

सात दिवसीय बंड विकास मेला शुरू

मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री रमेश गड़िया व विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वन विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम मेलाध्यक्ष अतुल शाह ने अतिथियों का बैच अंलकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: अब आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बनेगा डॉग स्क्वॉड, एसओपी जारी

राज्यमंत्री रमेश गड़िया ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। इनके संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि सभी लोग विकसित भारत का संकल्प लें। हमने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, हमने संकल्प लिया है कि देश हर क्षेत्र में आगे बढ़े।

महिला मंगल दल की टीमों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि बंड मेले के आयोजन पर स्थानीय लोगों की सराहना की। मेले के पहले दिन विभिन्न गांवों से पहुंचीं महिला मंगल दल की टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

ये भी पढ़ें: अब मूल निवास प्रमाण पत्र वालों से नहीं मांगा जाएगा स्थाई निवास

इस मौके पर मेला अध्यक्ष अतुल शाह, महामंत्री हरीश चंद्र पुरोहित, हरेंद्र सिंह पंवार, गुलाब सिंह बिष्ट, ताजवर सिंह नेगी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंडवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र फरस्वाण, नवीन वैष्णव, ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, भाजपा अध्यक्ष रमेश मैखुरी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष रघुवीर सिंह ,आदि मौजूद रहे।

विदेश से पैसा भेजने में भारतीय दुनिया में नंबर 1, इस साल भेजे रिकॉर्ड 125 अरब डॉलर