Gang rape case in dehradun: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आ गया। यहां देहरादून के आईएसबीटी रोडवेज बस के अंदर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।
पांच आरोपी गिरफ्तार
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ। कमेटी ने काउंसलिंग के बाद शनिवार को कोतवाली पटेल नगर की आईएसबीटी पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें तीन बस ड्राइवर, एक कंडक्टर और एक कैशियर शामिल हैं। फोरेंसिक टीम ने बस से साक्ष्य एकत्र किए।
ये हैं आरोपी
आरोपितों में धर्मेंद्र कुमार निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला भगवानपुर (कंडक्टर), रवि कुमार निवासी नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर), राजपाल निवासी बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार (ड्राइवर) व राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर (कैशियर) शामिल हैं। घटना में दो बस एक देहरादून से और एक ऋषिकेश से पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
ये है मामला
बता दें कि आईएसबीटी पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।
यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली है पीड़िता
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोरी ने कई बार अपना बयान बदला, जिससे जांच में मुश्किलें आईं। हालांकि, पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए लड़की के स्वजनों का पता लगा लिया और उनसे पूछताछ की। किशोरी मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली है। उसके स्वजनों को देहरादून बुलाया गया है।
किशोरी से मिली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
आइएसबीटी परिसर में खड़ी बस में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल केदारपुरम बालिका निकेतन पहुंची। जहां उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ पीड़िता किशोरी से मुलाकात कर उसका हाल जाना।
आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण व संवेदनशील प्रकरण में पुलिस व सीडब्ल्यूसी मुस्तैदी से शीघ्र कार्रवाई कर रही है। कोई भी आरोपी कानून से नही बच सकता है।
सीएम धामी से मिले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने पर मिली शाबाशी