रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- धान की फ़सल को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। पर फसल को समय पर पानी ही ना मिले तो ऐसे में किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसी ही समस्या से बुल्लावाला के किसानों को जूझना पड़ रहा है, जहां एक माह बीत जाने के बाद भी यहां के किसान सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं।
बता दें कि बुल्लावाला झबरवा वाला के किसानों को सिंचाई का पानी पहुंचाने वाली नहर सुसवा नदी से शुरू होती है, ओर राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरती है। पिछले माह उफनती नदी की वजह से नहर का बांध पूरी तरह टूट गया था। जिसके बाद यहां के किसानों को सिंचाई का पानी नही मिल पा रहा है।ओर सिंचाई नहर पिछले एक महीने से पूरी तरह सूखी पड़ी है। लेकिन विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। जबकि विभाग की इस लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: ISBT बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बस में नाबालिग से गैंगरेप, 3 बस ड्राइवर समेत पांच गिरफ़्तार
किसानों की इस समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल व ग्राम पंचायत सदस्य विनोद रौथाण ने सिंचाई विभाग से शीघ्र नहर को सही करने के साथ किसानों को पानी मुहैया कराये जाने की मांग की है।