रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- राजाजी पार्क व लच्छीवाला रेंज से सटे बुल्लावाला गांव में जंगली हाथी लगातार किसानों की फशलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन नींद में सोया वन विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है।
देर रात भी हाथियों के झुंड ने बुल्लावाला गांव में किसान मो हनीफ, तौकीर अली, शहनाज बानो व आजम अली की गन्ने की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जिसकी वजह से किसानों में खासा आक्रोश है।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब किसानों का पारा गरम देखा तो शिवालिक वन विभाग की टीम राजाजी पार्क के हाथी बताकर अपना पल्ला झाड़ती नजर आयी। जबकि पार्क प्रशासन ने शिवालिक के हाथी बताकर अपने आपको बचाने की कोशिश की। ऐसे में यह हाथी किसके हैं, यह एक बड़ा सवाल किसानों के जहन को झुलसा रहा है। आखिर हाथी किसी के भी हो लेकिन यहां सिर्फ बात हाथियों की आवाजाही आबादी क्षेत्र से रोकथाम की होनी चाहिये। अगर बात करें वन विभाग की तो दोनों ही रेंज द्वारा लाखों रुपये खर्च कर ऊर्जा बाढ़ तो लगाई गई है। पर वन विभाग उनका रखरखाव सही तरीके से नही कर सका। जिसका खामियाजा आज किसानों को बड़े नुकसान के रूप में झेलना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:Doiwala: सुखी नहर बनी धान की फसल की बर्बादी, सिंचाई नहर में पानी न आने की वजह से किसानों में मायूसी
किसानों की इस समस्या को लेकर मार्खग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने कहा कि वन विभाग की यह बड़ी लापरवाही है, रात में वन विभाग को गस्त करने की जरूरत है, ओर जंगल किनारे ऊर्जा बाढ़ लगाने के साथ सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है, ताकि आगे से किसानों की फशलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही किसान बसारत अली महफूज अली ने भी वन विभाग को शख्त लहजे में चेतावनी देते हुवे हाथियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।