Highcourt shifting: गैरसैंण भराड़ीसैंण प्रदेश का केंद्र स्थल होने के साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी भी है। इसलिए उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के लिए गैरसैंण ही सबसे उपयुक्त स्थान है।
चमोली। नैनीताल से उच्च न्यायालय शिफ्ट किए जाने के आदेश के बाद अब गैरसैंण में उच्च न्यायालय की स्थापना की मांग उठी है। कर्णप्रयाग बार एसोसिएशन ने गैरसैंण में उच्च न्यायालय की मांग को लेकर मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य सचिव को कर्णप्रयाग उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा हैं।
गैरसैंण में उच्च न्यायालय स्थापना की मांग
ज्ञापन में कहा गया है कि गैरसैंण भराड़ीसैंण प्रदेश का केंद्र स्थल होने के साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी भी है। राज्य आंदोलनकारियों की भावना को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने गैरसैंण भराड़ीसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। इसलिए उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने के लिए गैरसैंण ही सबसे उपयुक्त स्थान है। साथ ही यहां अन्य निर्माण के लिए भी पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें 👉:कर्णप्रयाग इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी पुजारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस पुंडीर, उपाध्यक्ष डीसी नैनवाल, सचिव भुवन नौटियाल, सह सचिव दुर्गेश भट्ट, बीएस लडोला, अशोक डिमरी, डीपी थपलियाल, केपी सती, अनुज डिमरी, जे पी सेमवाल, राजेश देवली, संजय हटवाल, अनिल भारद्वाज, डी एस कुंवर,जे पी पुरोहित, रविदत्त शर्मा, संतोष कुमार, राजेन्द्र सिंह नेगी, रविन्द्र पुजारी, अविनाश आदि शामिल थे।
https://fb.watch/scp_bbxiUi/?mibextid=9idTr45qYp7jtedz