Doiwala: पीएम विश्वकर्मा योजना कामगारों के लिए होगी रामबाण साबित

डोईवाला- आज ग्राम पंचायत मार्खम ग्रांट के बुल्लावाला वार्ड एक मे पीएम विश्कर्मा योजना के अंतर्गत कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने आवेदन कर स्वरोजगार में रुचि दिखाई। इसके अलावा श्रमिक, आयुष्मान कार्ड, व आधार कार्ड भी बनाये गये।

ग्राम प्रधान अमरजीत कौर, पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र तड़ियाल ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन, विनोद रौथाण, मंजू नेगी के नेतृत्व में लगा यह कैम्प ग्रामीणों के लिए बेहद कारगर साबित होगा।

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हर वर्ग को आगे बढाने का काम कर रही है। जिससे आमजन को बड़ा फायदा मिल रहा है। ओर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कैम्प का आयोजन कर गांव में ही ग्रामीणों को इन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। वहीँ क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार श्रमिकों के लिए अनेको प्रकार की योजनाओं पर काम रही है, जिसमे आर्थिक सहायता से लेकर उनकी जरूरत के समान मुहैया कराए जा रहे हैं। ऐसे में पीएम विश्वकर्मा योजना भी कामगारों के लिए रामबाण साबित होगी।

ये भी पढ़ें 👉:Ladakh में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, 5 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य मंजु नेगी, आशिया प्रवीण, विनोद रौथाण, सामाजिक कार्यकर्ता बशारत अली, महफूज अली, एहसान अली, अब्दुल हमीद, अब्दुल कय्यूम, मासूम अली आदि मौजूद रहे।