मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई है। उधर हरिद्वार में पहली ऐसी बारिश हुई कि पार्किंग में खड़े वाहन गंगा नदी में बह गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पानी में बह गईं लग्जरी गाड़ियां
दरअसल हरिद्वार में शनिवार को हुई मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि यहां की सूखी नदी के किनारे लोगों खड़ी हुई लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव में कागज की नाव की तरह बहने लगीं। सुखी नदी से बहती हुई ये कारें गंगा की मुख्य धारा में जा पहुंची। हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं। ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
गंगा में बहने के बाद कई वाहन हरकी पैड़ी तक भी पहुंच गए। हरकी पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक लग्जरी कार पुल में आकर फंसी गई। उधर, नदी में वाहनों को बहता देखने के लिए गंगा घाटों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग बहती गाड़ियां का वीडियो बनाने लगे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉:Ladakh में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, 5 जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख
वहीं, शहर कोतवाली के एसएसआई सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ियां उत्तरी हरिद्वार के सूखी नदी पर बने रपटे से बहकर आई हैं। कई बार पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोग नदी के रपटे पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। शनिवार को जंगल से सूखी नदी में आया अचानक बारिश का पानी से वाहन बहने लगे। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। वाहनों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।