T20 World Cup Champion: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है।
भारत बना विश्व चैंपियन
बारबाडोस में 29 जून शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल का रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत भले खराब रही, लेकिन 15 ओवर तक टीम जीत की ओर बहुत तेजी से बढ़ी। दक्षिण अफ्रीका को 28 गेंदों पर सिर्फ 27 रन बनाने थे और 6 विकेट भी हाथ में थे। ऐसा लग रहा था मानो ये मैच भारत के हाथ से निकल गया, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और मैच को दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से निकाल लाए। यह चौथा मौका है जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन बनी है।
भारत का चौथा वर्ल्ड कप
बता दें कि भारत पिछले 17 सालों में 3 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है। इनमें 2 टी20 और 1 वनडे कप शामिल है। इसी के साथ अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 वनडे वर्ल्ड कप और 2 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिए हैं और इंडिया 4 वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की तीसरी क्रिकेट टीम बन गई है।
दरअसल, 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2007 में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत। फिर 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 83 के बाद ये पहली बार था, जब ट्रॉफी भारत के खाते में आई और अब इस साल 2024 में रोहित की सेना ने टी20 वर्ल्ड कप फतह कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
सिर्फ ये टीम जीती हैं 4 या इससे ज्यादा वर्ल्ड कप
भारतीय टीम चार वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी क्रिकेट टीम बन गई है। इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के नाम ये रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार वर्ल्ड कप जीता है, जबकि वेस्टइंडीज 4 बार वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी है। इन तीन टीमों के अलावा कोई और ये खिताब अपने नाम नहीं कर सका, हालांकि कई ऐसी टीम हैं, जो कई बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
वहीं इस शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है.”
17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप जीतकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। घरों में जश्न, सड़कों पर जश्न, देशभर में जश्न, भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 विश्व कप जीतने के बाद हर तरफ सिर्फ जश्न का माहौल है।