Doiwala: वार्ड 3 सभाषद डॉ कल्पना नेगी ने बोर्ड बैठक में उठाये जनहित के मुद्दे, पेयजल समाधान के लिए रखा ये प्रस्ताव

रिपोर्ट जावेद हुसैन

Doiwala: डोईवाला नगर पालिका में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों को सभासदों ने जमकर उठाया। वार्ड 3 की सभाषद डॉ कल्पना नेगी ने कई ऐसे मुद्दों को बोर्ड बैठक के सामने रखा, जिसने बैठक में मौजूद सभी लोगों का ध्यान उस ओर आकर्षित हुआ।

उन्होंने डोईवाला मोक्ष धाम के सामने स्थित पार्क पर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में शौर्य स्थल का निर्माण करने की मांग के साथ, क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु संगतियावाला प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित भूमि पर एक मिनी पेयजल नलकूप लगाया जाने की मांग की। साथ ही सँगतियावाला निवासी शहीद हवलदार जोगेंद्र सिंह चौहान के नाम से स्मृति द्वार स्थापित किये जाने व निराश्रित गोवंश से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान के समाधान करने की भी मांग बोर्ड बैठक में रखी।

इसके अलावा वार्ड 3 अंतर्गत स्थित सभी कॉलोनी के नाम के सूचना पट के बोर्ड स्थापित किए जाने व पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ आमजन की सुविधा के लिये सड़कों किनारे बेंच लगाए जाने की मांग की।

वहीं जिन स्थानों पर ओपन जिम के आसपास जल भराव की समस्या है, उसके समाधान के लिए इंटरलॉक टाइल्स लगवाने व पेयजल की समस्या के लिए टैंकर व ट्रैक्टर की व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही निराश्रित दुर्घटना ग्रस्त गोवंस के लिए एक कैटल कैचर वाहन खरीदा जाए। ओर नगर पालिका अंतर्गत जहां जहां जलभराव की स्थिति है, वहां सोकपिट का निर्माण किया जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके। वहीं वार्ड 8 सभासद संदीप नेगी ने भी पेयजल, पथ प्रकाश जैसी मुख्य समस्या के समाधान की मांग की।