गोली लगने के बाद भी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने दर्द सहते हुए निभाई संविधान की परंपरा।देखिए video…
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
डोईवाला शुगर मिल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा। गार्ड की बंदूक से चली गोली ईडी डीपी को लगी। हालांकि ईडी डीपी सिंह ने गोली लगने की जानकारी किसी की नही दी और गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
देखिए video…
मिल प्रशासन ने बैठाई जांच
कार्यक्रम के बाद मामला सामने आते ही मिल में हड़कंप मच गया। मिल के आरोपी सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा को तत्काल किया गया सस्पेंड।
घायल अवस्था में ही किया झंडा रोहण
बता दें कि गोली लगने के बाद भी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने दर्द सहते हुए निभाई संविधान की परंपरा। कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद अधिकारियों घायल पीसीएस अधिकारी/ ईडी डीपी सिंह को हॉस्पिटल। किसानों के साथ मिल कर्मियों और क्षेत्र के लोगों ने ईडी डीपी सिंह के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भगवान से की कामना।
ये भी पढ़ें: सरहानीय पहल..ग्रामीणों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले करने के संकल्प के साथ दिया बड़ा संदेश