कानून व्यवस्था समीक्षा: सीएम धामी ने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर जताई नाराजगी, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश 

हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों रुपये के डकैती मामले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के पेच कसे है। उन्होंने राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को सीएम आवास में शासन के उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, डीआईजी,डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त, दुरुस्त बनाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें 👉:हरिद्वार में बेखाैफ बदमाश, दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटकर हुए फरार

ज्वेलरी शॉप में डकैती सहित अन्य अपराधों पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण, इंटेलिजेंश व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने, रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: यातायात के नियमों का पालन ना करने वालो पर पुलिस हुई सख्त

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को किसी भी आपराधिक घटना की समय से ब्रीफिंग किए जाने के निर्देश देते हुए इसकी जानकारी सूचना महानिदेशक को भी तुरंत उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।