सौगात: डुमक गांव में सड़क निर्माण की मिली वित्तीय स्वीकृति

चमोली जनपद के सबसे दूरस्थ गांव डुमक तक सड़क पहुंचने की उम्मीद जगी है। सड़क निर्माण के लिए शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। 


चमोली जिला प्रशासन और सूबे की सरकार ने डूमक गांव के ग्रामीणों को नए साल का तोहफा दिया है। पिछले 17 सालों से सड़क निर्माण की मांग में संघर्षरत ग्रामीणों को आखिरकार शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर लगभग 17 सालों तक पत्राचार और आंदोलन के माध्यम से अपने मूलभूत आवश्यकता की मांग की थी जो अब जाकर पूरी हुई है। डूमक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन और सूबे की सरकार का आभार जताते हुए कहा कि शासन के द्वारा उन्हें नववर्ष का तोहफा दिया गया है ।अब जाकर हमारा संघर्ष रंग लाया है । वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब हमारे दूरस्थ गांव में विकास की उम्मीद जग गई है ।

वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया डूमक गांव की ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे ।शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।