उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो गया है। पीएम मोदी ने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। वहीं सीएम धामी ने पीएम मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।


38th National Games 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो चुकी है। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय टम्टा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी व IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा मंच पर उपस्थित रहे।

 

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ, टोपी, शॉल और अंगवस्त्रम भी भेंट किए। पीएम मोदी ने खिलाड़ी लक्ष्य सेन, मनीष रावत, जसपाल राणा, सुरेंद कनवासी, हंसा मनराल, हितेंद्र रावत, सुभाष राणा व मनोज सरकार से भी मुलाकात की।

 

वहीं शुभारंभ समारोह में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का चक्कर लगाकर खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन किया।

 

प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम में पहुंचते ही दर्शकों ने “जय श्री राम” और “मोदी-मोदी” के नारे लगाए। इसके बाद शिव तांडव नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान लेजर लाइट शो के जरिए वनस्पति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

 

वहीं तेजस्विनी मशाल यात्रा पर शो किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया। परेड का नेतृत्व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की बैंड टीम ने किया। 13 जिलों से चार हजार किमी की यात्रा कर आई तेजस्वनी मशाल को ओलंपियन लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को सौंपा और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की शपथ दिलाई।

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, ‘देवभूमि ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है। इस युवा राज्य में देश के कोने कोने से आए युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। इस बार राष्ट्रीय खेल ग्रीन गेम्स भी हैं। सभी मेडल और ट्रॉफी e waste से बनी है।’

तीन गुना हुआ स्पोर्ट्स का बजट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आपका समर्थ बढ़े। 10 साल पहले स्पोर्ट्स का जो बजट था वह आज तीन गुना ज्यादा हो चुका है। देश भर में खेलों इंडिया के तहत आधुनिक स्पोर्ट स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। देश की पहली स्पॉट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में बन रही है, इन कोशिशों का नतीजा पदक तालिका में दिख रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन किया है।

ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा भारत- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होता, उससे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है। देखिए हो भी रहा है।

 

पीएम मोदी ने यूसीसी पर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है।

 

पीएम मोदी ने किया शीतकालीन यात्रा पर आने का आह्वान  

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रस्ते बनाने होंगे। राज्य सिर्फ चार धाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकता। उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी। उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।

पीएम ने किया युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।

 ग्रीन गेम्स की थीम पर होंगे खेल- सीएम धामी

वहीं सीएम धामी ने कहा कि 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग करेंगे। आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम होगा। ग्रीन गेम्स की थीम रहेगी। पीएम ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति हो, राम मंदिर हो, यूसीसी हो, जैसे कई संकल्प को पूरे करने का कार्य किया है। हम राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। पीएम के नेतृत्व में यूसीसी लागू करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करने में सफल रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के साथ पर्यावरण का संदेश देने में सफल रहेंगे।