अरे गजब ! युवक ने बिना हेलमेट चलाई कार…तो काट दिया ‘1 हजार’ का चालान

ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा! उत्तर प्रदेश पुलिस एनकाउंटर जैसे बेहद कड़े एक्शन के लिए पहचानी जाती है लेकिन अब उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस भी वाहनों के चालान करने में किसी से पीछे नहीं रहना चाहती। चालान काटने की होड़ में गौतम बुद्ध नगर नोएडा पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो की चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रामपुर के रहने वाले एक कार मलिक तुषार सक्सेना जिनका दावा है कि वह कभी भी अपनी कार लेकर नोएडा या गौतम बुध नगर जिले में नही गए हैं, लेकिन उनकी कार का चालान किए जाने का मैसेज उनके फोन पर आ गया। शुरू में तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन ईमेल और फिर पुन: मैसेज आने पर जब जानकारी की तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि यदि उन्होंने इस चालान को नहीं भरा तो उनको अदालत के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। कार मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने चालान का विवरण पढा जिसमें कार चलाते हुए हेलमेट न लगाने का अपराध अंकित करते हुए ₹1000 का चालान काटा गया था।

रामपुर के रहने वाले तुषार सक्सेना ने पिछले साल मार्च में अपनी सफेद हुंडई कार खरीदी थी। चालान को 9 नवंबर, 2023 को इश्यू किया गया था। उस समय उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब 9 अगस्‍त को फिर एक मेल आता है और उसमें लिखा है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण चालान कट चुका है। तुषार का कहना है कि उसने एनसीआर इलाके में कभी गाड़ी नहीं चलाई। उन्होंने जुर्माने की वैधता पर भी सवाल उठाया है और हेलमेट नियम पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो जुर्माना लगना आम बात है, लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं है। अगर कोई नियम है, जो कहता है कि हमें कार के अंदर हेलमेट पहनना है, तो अधिकारियों को मुझे यह लिखित में देना चाहिए।

इसलिए 9 महीने बाद सामने आया मामला 

यह पूछे जाने पर की चालान जब नवंबर में कटा है तो यह अब कैसे सामने आया है, इस पर गौतम बुध नगर नोएडा से 200 किलोमीटर दूर रामपुर जिले में रहने वाले तुषार सक्सेना ने बताया, मेरे एक परिचित ट्रैफिक पुलिस में है, उन्होंने बताया कि अगर चालान की प्रक्रिया काफी लंबी हो जाती है तो मामला कोर्ट में चला जाता है। इसलिए मैंने इस पर संज्ञान लेना उचित समझा। उन्‍होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें 👉:Viral Video: मशहूर फास्ट फूड की दुकान से पैक करायी वेज बिरयानी में निकला छिपकली का सिर, मची खलबली

उन्‍होंने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के आला अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले की सही तरीके से जांच की जाए। साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस तरह के मामलों से आम आदमी को काफी तकलीफ होती है। उन्‍होंने कहा कि जो भी इस मामले के बारे में सुनता है वो ही हंस पड़ता है।