जम्मू के अखनूर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 22 की मौत, 69 घायल

रिपोर्ट – रईस वानी

जम्मू के अखनूर में गुरुवार दोपहर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई और 69 लोग घायल हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चुंगी मोड़ के पास दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। बाद में सेना भी बचाव अभियान में शामिल हुई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी की ओर जा रही थी। इसने उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा शुरू की थी। लेकिन चुंगी मोड़ के पास बस डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिर गई।

अधिकारी ने कहा कि घायलों को अखनूर के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। बीएमओ अखनूर डॉ. मोहम्मद सलीम खान ने जीएनएस को बताया कि अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है और 69 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा, घायलों का इलाज चल रहा है।

पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया 

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , सीएम योगी ने भी गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने हादसे पर दुख जताया।

उपराज्यपाल सिन्हा ने 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

साथ ही उपराज्यपाल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें 👉:Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक, मुख्य सचिव ने सभी राज्यों को भेजा पत्र

जांच के आदेश

डीएम जम्मू ने दुखद हादसे के कारणों की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एडीएम जम्मू 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक सहायता प्रदान करने का काम सौंपा गया है।