CM धामी ने किया मलेथा में 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले का शुभारंभ 

टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मलेथा, जिला टिहरी गढ़वाल में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेला का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न स्कूलों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट रैली को सलामी दी।

सीएम ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को हमारे वीर नायकों के अदम्य साहस की गौरवगाथा से अवगत कराने के सशक्त माध्यम हैं।

वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मलेथा में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी के स्मारक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा निर्मित ऐतिहासिक गूल का अवलोकन कर उन्हें नमन भी किया।

ये भी पढ़ें 👉:NATIONAL SPORTS Award: मनु भाकर, डी गुकेश समेत इन 4 को खेल रत्न, 5 को द्रोणाचार्य, किन्हें मिला अर्जुन पुरस्कार..देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

सीएम धामी ने कहा कि वीर माधो सिंह भंडारी जी ने सिद्ध किया कि सच्चा शौर्य और पराक्रम केवल शक्ति में नहीं अपितु समाज के प्रति सेवा, और समर्पण में निहित होता है। उन्होंने क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास, महान योद्धा माधोसिंह भंडारी के अद्वितीय पराक्रम और उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की।