Loksabha election: गोपेश्वर में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त वार्ता, भाजपा पर साधा निशाना

India Alliance: कहा कि भाजपा, इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से बौखला गई है जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियों पर ईडी, सीबीआई जैसी तमाम संस्थाओं का डर प्रयोग कर विपक्षी पार्टी के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है।


चमोली। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग देश में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं सभी राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को इंडिया गठबंधन ने संयुक्त पत्रकार वार्ता गोपेश्वर मुख्यालय में आयोजित कर आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी रूपरेखा सामने रखी।

“इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से बौखलाई भाजपा”

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन महंगाई ,रोजगार ,शिक्षा स्वास्थ्य जैसे जन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है और जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है । कहा कि भारतीय जनता पार्टी, इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से बौखला गई है जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियों पर ईडी, सीबीआई जैसी तमाम संस्थाओं का डर प्रयोग कर विपक्षी पार्टी के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें ✍🏻:Loksabha election: विधानसभा अध्यक्ष ने की कर्णप्रयाग में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक

जनता अब बदलाव चाहती है इसलिए इंडिया गठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जन मुद्दों को लेकर वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

Lok sabha election: कल होगा चमोली में होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आगाज