जापान को हराकर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचा भारत

India vs Japan Hockey Match: भारतीय हॉकी टीम ने जापान को मात दे कर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है । शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने जापान को 5-0 से हरा दिया है।जापान इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर पाया। भारत ने 5 गोल दागे। अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना मलेशिया से होगा। मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 6-2 से हरा दिया था। फाइनल मुकाबला आज 12 अगस्त को होगा।

भारत ने अभी तक तीन खिताब जीते 

भारतीय टीम यदि फाइनल मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल करती है तो वह चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेगी। भारत अभी तीन खिताब जीतकर पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। अब उसके पास पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका रहेगा।

टूर्नामेंट में 6 टीम भाग ले रही हैं 

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों ने भाग लिया। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले। भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।

भारत vs जापान हेड टू हेड

भारत और जापान के बीच अभी तक हॉकी के 34 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को इसमें 27 जीत मिली है। जापान ने सिर्फ तीन ही मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे।