रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला। भारत सरकार द्वारा इस समय ऑनलाइन पशु जनगणना की शुरुआत कर दी गयी है। लेकिन जनगणना में सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क को लेकर आ रही है। क्युकी उत्तराखंड में अभी भी सैकड़ों गांव नेटवर्क से कोसो दूर है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान भारत सरकार के अधिकारियों ने खोज लिया है। ओर अब एप के माध्यम से ऑफलाइन जनगणना भी हो सकेगी। इसी को लेकर भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार की टीम डोईवाला ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव कोडसी में पहुंची,
नेटवर्क की समस्या के चलते की गयी मोबाइल एप की टैस्टिंग
जहां उन्होंने ऑफलाइन एप की टैस्टिंग कर उसे जांचने का प्रयास किया, अगर सब कुछ सही रहा तो, जल्द ही पूरे भारत मे इस एप को लॉन्च कर इसी एप के माध्यम से पशु जनगणना हो सकेगी। मौके पर पहुंचे भारत सरकार के पशु विभाग के डायरेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सभी मवेशियों की जनगणना का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन कई जगहों पर तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही थी, ओर अब उन परेशानियों को दूर कर लिया जायेगा, जिसके बाद तेजी से जनगणना का कार्य किया जा सकेगा।
वहीं उन्होंने पशु पालकों से अपील करते हुए कहा कि जनगणना के दौरान पशुपालन विभाग की टीम का सहयोग करें, ताकि जनगणना सही तरीके से सम्यन्न हो सके। मौके पर डायरेक्टर वीपी सिंह,सहायक निर्देशक एमडी शर्मा, स्टेट नोडल अधिकारी डॉ जगमोहन असवाल, जनपद नोडल अधिकारी डॉ राजीव मोहन शर्मा, संख्या अधिकारी हेमचंद पाठक, अपर अंख्या अधिकारी अनिल सिंह परमार, उप निदेशक मुख्यालय डॉ सतीश चन्द्र, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डॉ राजेश दुबे, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।