दुखद: सड़क हादसे में IPS अधिकारी की मौत, पहली पोस्टिंग बनी आखिरी, आज संभालना था चार्ज

कर्नाटक के हासन जिले में सड़क हादसे में एक आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। मृतक अधिकारी का नाम हर्षवर्धन है जोकि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे।

सड़क हादसे में IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत

आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने के लिए मैसूर से हासन जा रहे थे, उसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हे रेस्क्यू किया और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख उन्हे ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है और उसका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

MP के सिंगरौली में रहता है हर्षवर्धन का परिवार

हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहते हैं। दरअसल, हर्षवर्धन के पिता अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली में एसडीएम रूप में पदस्थ हैं। वहीं IPS बेटे की मौत की दुःखद खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया है और पूरा परिवार सदमे में है।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

हर्षवर्धन की मौत के बाद प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने परिवार के प्रति दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्ष बर्धन का “कर्नाटक पुलिस अकादमी” से प्रशिक्षण समाप्त कर हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।