Kalyugi Chor: रात को चोर मंदिर में घुस आया और उसने चोरी का सारा सामान तीन कट्टों में भर लिया, फिर इसे नींद आ गई और महंत के कपड़े पहनकर भैरव धूनी के भीतरी ही सो गया।
चंपावत में लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहे चोर को महंत ,पुजारी व भक्तों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पूर्व में भी यह शातिर मंदिर से दो बार चोरी कर चुका है ।
मंगलवार को मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पुजारी व महंत रमेश गिरी व मोहन गिरी ने बताया यह शातिर व्यक्ति पूर्व में भी मंदिर मे दो बार चोरी कर चुका है। उन्होंने बताया कल रात यह व्यक्ति मंदिर में घुस आया और इसके द्वारा भैरव धूनी का ताला तोड़कर मंदिर से तीन कट्टों में सामान भर लिया गया और दान पत्र का भी ताला तोड़ा गया । कहा चोरी के बाद इसे नींद आ गई और यह व्यक्ति महंत के कपड़े पहनकर भैरव धूनी के भीतरी ही सो गया।
आज सुबह कुछ भक्त मंदिर में दर्शन व साफ सफाई के लिए आए तो उन्हें भैरव धूनी के भीतर से आवाज आई। उन्होंने देखा भीतर चोर आराम से सोया हुआ था। भक्तों ने तुरंत बाहर से कुंडा लगाकर चोर को बंद कर दिया और उन्हें सूचना दी गई। जिसके बाद लोग मंदिर आए और पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया सूचना पर पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुजारी ने बताया पूछताछ में इस व्यक्ति ने अपना नाम हयाद सिंह अधिकारी निवासी रेगांव क्षेत्र का बताया है ।पुलिस के द्वारा पूर्व में हुई चोरी का सामान भी इस शातिर से बरामद किया है। मामले में महंत ,पुजारी के अलावा भक्तों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
