गौचर में खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में कर्णप्रयाग बना चैंपियन

गौचर के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत हुईं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में कर्णप्रयाग ब्लाॅक ओवर आल चैंपियन रहा। प्रतिभागी छात्रों को नकद धनराशि, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।


चमोली। गौचर के खेल मैदान में युवा कल्याण शिक्षा खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत हुईं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में कर्णप्रयाग ब्लाॅक ओवर आल चैंपियन रहा। खेल मैदान में दस दिनों तक हुईं प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

कर्णप्रयाग ब्लाॅक ओवर आल चैंपियन 

मंगलवार को हुई बालक वर्ग की अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में कर्णप्रयाग ब्लाॅक प्रथम रहा, विकासखंड थराली द्वितीय और जोशीमठ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं कबड्डी अंडर-17 में कर्णप्रयाग प्रथम, दशोली विकासखंड दूसरे और विकासखंड जोशीमठ तीसरे स्थान पर रहा। जबकि अंडर-14 वर्ग में भी कर्णप्रयाग ब्लाॅक प्रथम रहा, विकासखंड देवाल दूसरे और थराली तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतिभागी छात्र नकद धनराशि, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित

मुख्य अतिथि राशिसं के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने प्रतिभागी छात्रों को नकद धनराशि, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।खेल महाकुंभ के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी का सहयोग के लिए आभार जताया।

ये भी पढ़ेंराज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा एक लाख

इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत, सुशील कुमार, व्यायाम शिक्षक विनोद नेगी, जयकृत रावत, मुकेश नेगी, भरत नेगी, जयवीर बिष्ट, सुबोध चन्द्र, सुबोध कुमार,  कृष्णा रावत, गौरव पुरोहित, सतीश कुमार, मनोज जोशी, किरन पुरोहित, रामसिंह विष्ट, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।