Uttarakhand Budget 2024: धामी सरकार के बजट में युवा शक्ति को क्या मिला खास, जानें 

Uttarakhand Budget 2024: बजट में युवा शक्ति के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। 


देहरादून। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 89 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट विधानसभा के पटल पर पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है। इस रोडमैप के तहत सरकार को पर्यटन, उद्यान, आयुष, सेवा, उद्योग, अवस्थापना विकास, तीर्थांटन और नई टाउनशिप के क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारना है। इसमें युवा शक्ति के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। जानिए सरकार ने युवाओं के लिए क्या खास प्रावधान किए हैं…

क्या है बजट में युवाओं के लिए खास

  • युवा कल्याण एवं खेलकूद में 2024-25 के लिए कुल प्रावधान 534 करोड़
  • तकनीकी शिक्षा में 2024-25 के लिए कुल प्रावधान- 321 करोड़
  • उच्च शिक्षा में 2024-25 हेतु कुल प्रावधान- 824 करोड़
  • डिग्री कॉलेज सरकारी में शैक्षिक गुणवत्ता को 10 करोड़
  • एनईपी के तहत चल रही अनुसन्धान योजना को 2 करोड़
  • आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही।
  • खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटर
  • सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब
  • विज्ञान के केंद्र चंपावत को तीन करोड़
  • उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़
  • राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़
  • राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव को 10 करोड़
  • प्रशिक्षण शिविर को 5 करोड़
  • खेलो इंडिया के लिए दो करोड़
  • पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन को दो करोड़