Loksabha election: सीएम धामी ने जखोली में की चुनावी जनसभा, अनिल बलूनी के लिए मांगें वोट

Loksabha election 2024: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि अगला दशक देवभूमि उत्तराखंड का है इसलिए प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को सामूहिक पहल करनी होगी। 


रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री  ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की जन्म व कर्म भूमि रही है तथा देश की एकता व अखण्डता के लिए यहाँ के जनमानस का योगदान प्राचीन समय से रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर आज तक 1734 जवानों की देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर किया है। इसलिए देहरादून में सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के बाद सैन्य धाम को पांचवा धाम बनाया जाय।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड के प्रति अगाध श्रद्धा है, इसलिए उनका उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार पुरी के नवनिर्माण व पुर्ननिर्माण में अहम योगदान दिया है इसलिए केदार पुरी आज मास्टर प्लान के तहत विकसित हो रही है! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि अगला दशक देवभूमि उत्तराखंड का है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को सामूहिक पहल करनी होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से चार धाम यात्रा सुगम हो चुकी है तथा केदारनाथ यात्रा को रोपवे से जोड़ने से केदारनाथ यात्रा सुगम होगी तथा धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा, जिस से स्थानीय तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय में बृद्धि होने से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे। वहीं मुख्यमंत्री  ने मातृशक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि पहाड़ की मातृ शक्ति बड़ी कर्मठ होती है ,इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लगभग 65 हजार स्वयं सहायता समूह से 5 लाख महिलायें जुड़कर आत्मनिर्भर बनी है।

“सदी का अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा”

पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है तथा सदी का अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है तथा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे राजनीतिक पार्टी है इसलिए हजारों अनगिनत लोगों ने पार्टी को अपना योगदान निस्वार्थ व समर्पण भावना दिया है।अनिल बलूनी ने कहा कि विकसित भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है इसलिए दुनिया में भारत देश की विशिष्ट पहचान होने लगी है तथा आगामी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुबारा विश्व गुरु बनेगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जखोली आगमन पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल – नगाडो़ व फूल– मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री ने ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक पर अमर शहीदों का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आरती रावत ने अपने स्वरचित गीतों से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया।

ये भी पढ़ें ✍🏻:Lok Sabha Election: उत्तराखंड दौरे पर BJP के स्टार प्रचारक JP नड्डा…पिथौरागढ़, विकासनगर में की चुनावी जनसभा

रैली में उक्राद जिलाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाई, ब्लॉक अध्यक्ष मकान सिंह मेगवाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, रमेश राणा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने भापजा की सदस्यता ग्रहण की।

Lok Sabha Election: रुद्रपुर में पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से मांगी माफी… जानें वजह