Lok Sabha Election: उत्तराखंड में पांचों सीटों पर फिर खिला कमल, BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक, सीएम ने मनाया जश्न 

Uttarakhand Lok Sabha Election Result 2024: उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। यहां की पांचों सीटों पर बीजेपी ने परचम फहरा दिया है। हैट्रिक जीत मिलने के बाद प्रत्याशी, पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।


उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर फिर से कमल खिला है। यहां 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान हुआ था। माला राज लक्ष्मी, प्रदीप टम्टा, अजय टम्टा, जोत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में थे, लेकिन बीजेपी ने इन पांचों सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

उत्तराखंड में BJP का क्लीन स्वीप

टिहरी से माला राज लक्ष्मी की लगातार चौथी जीत, पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी पहली बार जीते। नैनीताल से अजय भट्ट ने जीत दर्ज की है। अजय टम्टा ने अल्मोड़ा सीट से जीत दर्ज की है तो हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत जीते हैं। पांचों सीटों पर जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया गया । सीएम धामी ने जीत के लिए जनता का आभार जताया है।

नैनीताल में बीजेपी की बंपर जीत

देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने बंंपर जीत दर्ज की है। अजय भट्ट ने  कांग्रेस के प्रकाश जोशी को शिकस्त दी है।

अल्मोड़ा सीट 

अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा ने जीत हासिल की है। इस सीट पर अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से था।

टिहरी गढ़वाल सीट

टिहरी गढ़वाल से भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी ने जीत दर्ज की हैं, इस सीट से कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोल मैदान में थे। तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार ने भी बीजेपी को टक्कर दी थी, लेकिन वह हार गए।

हरिद्वार सीट 

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी भाजपा का जलवा कायम रहा। यहां से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को करारी शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें 👉:रायबरेली में राहुल गांधी की रिकॉर्ड जीत, BJP प्रत्याशी को तीन लाख 90 हजार वोटों से हराया

पौड़ी सीट

पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को करारी शिकस्त दी है।

CM धामी ने मनाया जश्न

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत की हैट्रिक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत आह्लादित करने वाली है। यह परिणाम पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में लिए गए युगांतकारी निर्णयों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर देवभूमि के जन-जन के विश्वास को परिलक्षित कर रहा है।