चमोली। 38 वें राष्ट्रीय खेलो के शुभंकर मौली और मशाल तेजश्वनी का चमोली जनपद में आगमन पर ग्वालदम में भव्य स्वागत किया गया। परियोजना अधिकारी आनंद सिंह ने ग्वालदम में मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। ग्वालदम से चली मशाल रैली तलवाड़ी, थराली, नारायणबगड़,कर्णप्रयाग होते हुए गोपेश्वर मुख्यालय पहुंचेगी । मशाल रैली में जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार,प्रभारी तहसीलदार दिगम्बर नेगी ,समेत खंड विकास अधिकारी थराली, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें 👉:28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए सीएम धामी ने 72 सदस्यीय दल को किया रवाना
गौरतलब है कि 28 जनवरी से 38 वें राष्ट्रीय खेलो के आयोजन का शुभारंभ देहरादून में होना है। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावनाएं हैं। वहीं राष्ट्रीय खेलो की क्लोजिंग सेरेमनी हल्द्वानी में की जानी है ।