अब जल्द खत्म होगा पेयजल संकट, तैयार होगी दीर्घकालिक योजना

अब जल्द ही दीर्घकालिक पेयजल योजना बनाकर तैयार होगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी मंगलवार को रायगड,व तुगासी के साथ अन्य गांव में पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की।


रिपोर्ट- सोनू उनियाल

जोशीमठ। जोशीमठ के लोगों को अब जल्द ही पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। दरअसल जोशीमठ के लिए दीर्घकालिक पेयजल योजना बनाकर जल्द ही तैयार होने जा रही है। उल्लेखनीय है कि आज से लगभग 10 वर्षों पूर्व जोशीमठ के पेयजल संकट को देखते हुए एक दीर्घकालिक पेयजल योजना की नींव रखी गई थी। जो की किन्हीं कारणों से अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई थी।

CM धामी ने लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ

दरअसल यह पेयजल योजना विकासखंड जोशीमठ के अंतर्गत आने वाले रायगडी,तुगासी और आसपास के ग्रामीण इलाकों से होकर गुजारनी है। जिस पर ग्रामीणों को डर था कि यदि यह पेयजल योजना गांव से होकर गुजरेगी तो इससे गांव को नुकसान हो सकता है। जिस पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने ग्रामीणों से बातचीत कर समन्वय स्थापित किया है।

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का आगाज

अब जल्द ही यह दीर्घकालिक पेयजल योजना बनाकर तैयार होगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी मंगलवार को रायगड,व तुगासी के साथ अन्य गांव में पहुंची। और ग्रामीणों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने गांव के विद्यालय में मिड डे मील और अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया।

Chamoli: राष्ट्रीय एकता दिवस पर DM ने दिलाई शपथ