महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित

रिपोर्ट जावेद हुसैन

डोईवाला- गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में ”रघुपति राघव राजा राम” की सुर ध्वनि के बीच महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।

 

माल्यार्पण के पश्चात सेनानायक, SDRF अर्पण यदुवंशी द्वारा गांधीजी व शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव अहिंसावादी व सत्यवादी रहने का संदेश दिया गया। साथ ही अहिंसा व शांति को बढ़ावा देने, सभी मनुष्यों का सम्मान व आदर, सदैव सच्चाई का समर्थन व विश्व में शांति व सौहार्द व एकता स्थापित करने की शपथ भी ली गयी।

माल्यापर्ण कार्यक्रम के उपरांत SDRF वाहिनी में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। इसके अतिरिक्त राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्ष एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया।